डीएम-एसपी ने कुछ इस तरह मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

  • 3 years ago
डीएम-एसपी ने कुछ इस तरह मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
#DmaurSp #Is trah manaya #Sardarballabhbhai patel #Jayanti
गाजीपुर शासन के निर्देश पर गाजीपुर के डीएम-एसपी ने कुछ अलग ही अंदाज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाया। जी हां जिले के कलेक्ट्रेट ऑफिस से डीएम-एसपी के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। रैली में परेड वाहन पर सरदार पटेल का फोटो लगाकर उसमे डीएम-एसपी खुद सवार हो गए और देश भक्ति गाना बजाते हुए और पीछे पीछे फोर्स और जिला प्रशासन की गाड़ियों की लंबी कतार चल दी। ये रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर शहर के महुआबाग, मिश्र बाजार होते है शहर कोतवाली पहुंच कर समाप्त हुई। वही डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि 1875 में आज ही के दिन सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था। पटेल जी की जयंति को एकता के रूप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता रैली निकाली गई है। राष्ट्रीय एकता रैली का उद्देश्य है कि जिस प्रकार देश को एक करने के लिए सरदार भल्लभ भाई पटेल ने संघर्ष किया था। क्योंकि अलग अलग राज्यों में देश बंटा हुआ था और उन्होंने उसे एक करने का प्रयास किया था। आज उन्हीं के उद्देश्यों को याद किया जा रहा है कि देश की अखंडता बनी रहे। वहीं एसपी डॉ ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है और उनके जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता फ्लैग मार्च निकाला गया है। ये फ्लैग मार्च राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए निकला गया है। इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण के लिए लोग एकजुट होकर रहे।

Recommended