Bihar Assembly Election 2020: Tejashwi Yadav ने JP Nadda को दी खुली बहस की चुनौती | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The campaigning for the second phase of Bihar assembly elections is going on loudly and political rhetoric is also fast. Tejashwi Yadav, RJD's chief ministerial candidate, has once again attacked Bihar Chief Minister Nitish Kumar and said that we want to improve the present and the future, but he wants to carry on with the past. Tejashwi Yadav has also announced that he is also ready to have an open debate with BJP National President JP Nadda.

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है और सियासी बयानबाजी भी तेज है। RJD के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है और उन्होंने कहा कि हम वर्तमान और भविष्य को बेहतर करना चाहते हैं, मगर वो अतीत को ही लेकर चलना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने ये भी ऐलान किया है कि वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ खुली बहस करने को भी तैयार हैं.

#TejashwiYadav #JPNadda #oneindiahindi
Recommended