Gujarat में ट्रेनी IAS अफसरों से बोले PM Modi,अपना लक्ष्य कभी मत भूलना | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
On Saturday, Prime Minister Narendra Modi addressed probationary IAS officers on his two-day Gujarat tour. The Prime Minister said that in the mode in which the country is working today, the role of all you bureaucrats is that of minimum government-maximum governance. PM Modi said that Sardar Saheb's advice to the officers was that the service of the citizens of the country is now your highest duty, I also urge that whatever the civil servant decides, should be in the national context, strengthening the unity integrity of the country. Ho, officers should never forget their goal

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोबेशनरी IAS अफसरों को संबोधित किया. पीएम ने कहा कि आज देश जिस मोड में काम कर रहा है, उसमें आप सभी ब्यूरोक्रेट्स की भूमिका मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गवर्नेंस की ही है. पीएम मोदी ने कहा कि अफसरों को सरदार साहब की सलाह थी कि देश के नागरिकों की सेवा अब आपका सर्वोच्च कर्तव्य है,मेरा भी यही आग्रह है कि सिविल सर्वेंट जो भी फैसला ले वो राष्ट्रीय संदर्भ में हो,देश की एकता अखंडता को मजबूत करने वाला हो,अफसरों को अपना लक्ष्य कभी नहीं भूलना चाहिए

#PMModi #Gujarat

Recommended