Eid-un-Miladunnabi :||Tonk : पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

  • 4 years ago
पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

शहर टोंक में वर्क राजस्थान चैप्टर की तरफ से पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्म एवं निर्वाण दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए सवेरे 6:00 बजे मरकज़ अल अमीन में दुआ के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुए मोहम्मद साहब की शिक्षाओं में समस्त मानव समाज के लिए करुणा निहित है अतः मोहम्मद साहब के जन्मदिवस को करुणा दिवस यौमे रहमत के रूप में प्रतिपादित किया जा रहा है जानवरों पर दया के लिए मोहम्मद साहब ने फरमाया उन पर दया करने का फल मिलता है वर्क राजस्थान हेड सैयद असग़र अली के नेतृत्व में कंकाली माता गौशाला में गायों को चारा तथा पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए जिसमें आमिर सिद्दीकी़ नदवी, मौलवी अब्दुल हसीब का़समी, खुर्रम खान ,मौलवी मोहम्मद हनीफ ,अब्दुल हक़ ,सैयद मशकूर अली इत्यादि शामिल रहे उल्लेखनीय है कि छावनी चौराहे पर वर्क टीम ने मुजाहिद खान निज़ाम देशवाली की मौजूदगी में निशुल्क मास्क वितरण तथा मोहम्मद साहब के संदेशों को ऑटो पर बैनर्स द्वारा दर्शाया गया पूरे टोंक में वर्क टीम ने भलाई के कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया कुरआन में ईश्वर का आदेश है जिसने मानव को बचाया उसने तमाम मानव जाति को बचाया यह चरितार्थ करते हुए घंटा घर चौक पर निशुल्क मास्क वितरण तथा पानी की बोतलें और मोहम्मद साहब की शिक्षाओं पर आधारित हैंड बिल बांटे गए और ईद गाह क्षेत्र में मोइनुद्दीन निज़ाम, सआदत अली एवं हबीब इस्लाम के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया वर्क है सैयद असग़र अली ने बताया कि यौमे रहमत से शुरू हुआ यह कार्य प्रतिदिन किया जाना चाहिए उन्होंने समस्त समाज से मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को अपनाने की अपील की इस मौके पर श्री पंडित पवन सागर जी ने सभी धर्मों में एकता की ज़रूरत पर बल दिया तथा ऐसे कार्यक्रमों का भूरि भूरि प्रशंसा की।

Recommended