Pakistan: Fawad Chaudhry पलटे,कहा- Pulwama नहीं, 26 फरवरी हमले का किया था जिक्र | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Fawad Chaudhary, a minister in Pakistan's Imran Khan government, has reversed his statement, in fact, one of his statements came out earlier. In which he believed that Pakistan was involved in the attack on CRPF convoy in Pulwama. Minister Fawad Chaudhary said that the Pulwama attack is the success of Pakistan. He attributed the attack to Imran Khan and his party PTI. Fawad Chaudhary said that the Pulwama attack is an achievement for Imran Khan. On this statement of Fawad Chaudhary, when there was an uproar in the Parliament, the minister turned back from his statement, now he is denying it clearly. Mara.I mentioned that attack.

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी अपने बयान से पलट गए हैं,दरअसल पहले उनका एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने माना था कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था. मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है. उन्होंने इस हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया. फवाद चौधरी ने कहा कि पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है. फवाद चौधरी के इस बयान पर जब संसद में हंगामा होने लगा तब मंत्री अपने बयान से पलट गए,अब वो इस बात से साफ इनकार कर रहे हैं.अपने बयान को बदलते हुए उन्होंने कहा कि "पुलवामा के वाकये के बाद जब हमने इंडिया को घुसकर मारा.मैंने उस हमले का जिक्र किया था।

#Pakistan #PulwamaAttack #FawadChaudhary #OneindiaHindi

Recommended