Coronavirus India Update: Remdesivir, Favipiravir के इस्तेमाल पर SC में याचिका | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
The Supreme Court on Thursday issued notice to the Central government on a plea seeking registration of an FIR by the Central Bureau of Investigation (CBI) against ten Indian pharmaceutical firms for manufacturing and selling Remdesivir and Favipiravir allegedly as medicines to treat COVID-19 patients without valid licences.

सुप्रीम कोर्ट में कोरोनावायरस से फैली महामारी कोविड-19 के इलाज में रेमडेसिविर और फैविपिराविर के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका दाखिल की गई है. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट कहती है कि इन दोनों दवाओं का कोविड रोगियों पर कोई प्रभाव नहीं है. इस याचिका में भारत की दस दवा निर्माता कंपनियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग भी की गई है.

#Coronavirus #Remdesivir #Favipiravir #SupremeCourt
Recommended