रासुका का उल्लंघन करने पर बदमाश को किया गिरफ्तार

  • 4 years ago
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) शअमरेन्द्र सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक माधव नगर हेमलता अग्रवाल के मार्गदर्शन में “फरार अपराधियों के धरपकड़ बाबत चलाए जा रहे हैं अभियान” के तहत बदमाशो पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में थाना माधव नगर पर प्राप्त मुखबिर सूचना बुधवार को रात्रि जिलाबदर बदमाश राहुल उर्फ गोलू पिता हुकुम राव मोरे निवासी अशोक नगर उज्जैन को धारदार हथियार तलवार के साथ लोगो को डराने-धमकाने, मारपीट, तथा अवैध गतिविधियो मे लिप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। तथा पाया गया कि उक्त बदमाश को श्रीमान जिला दंडाधिकारी के आदेश दिनांक 26-11-19 को 1 वर्ष के लिए जिला उज्जैन व सरहदी जिले देवास, इंदौर, शाजापुर, रतलाम, मंदसौर, धार, आगर की सीमाओं से प्रतिबंधित किया गया है। उसके उपरांत भी उक्त बदमाश शहर उज्जैन में उक्त आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जा चुका है।

Recommended