नई यामाहा एमटी-09 का हुआ खुलासा, जानें क्या मिले अपडेट

  • 4 years ago
बाइक एवं स्कूटर निर्माता कंपनी यामाहा ने साल 2021 के लिए एक नई बाइक यामाहा एमटी -09 पेश कर दी है। यह बाइक मौजूदा एमटी से करीब 8 पाउंड हल्की है और इसमें ज्यादा आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक देखने में एक साइबोर्ग जैसी लगती है। इवाता कारखाने के लोकप्रिय हाइपर नेकेड बाइक को एक अपडेटेड इंजन, चेसिस, इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज के साथ-साथ एक 6-एक्सिस आईएमयू, रीवर्क्ड स्टाइल और बहुत कुछ मिलता है।

Recommended