Jammu Kashmir: Omar Abdullah नए भूमि कानून पर भड़के,कहा 'अब J&K बिकने के लिए तैयार' | वनइंडिया हिंदी

  • 3 years ago

Taking a big decision on Tuesday, the central government has issued a notification saying that now there will be no need for a local certificate to buy land in Jammu and Kashmir. That is, now the government has made a provision that now any citizen of the country can buy land in Jammu and Kashmir. The decision has provoked former Chief Minister of the state and National Conference vice-president Omar Abdullah. Umar Abdullah said, "Jammu and Kashmir is now ready for sale by amending the land law."

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि अब जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदने के लिए स्थानीय प्रमाणपत्र की कोई जरूरत नहीं होगी. यानी अब सरकार ने यह प्रावधान कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर में अब देश का कोई भी नागरिक जमीन खरीद सकता है. इस फैसले से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला भड़क गए हैं.उमर अब्दुल्ला ने खींझते हुए कहा, “भूमि कानून में संशोधन से अब जम्मू-कश्मीर बिकने के लिए तैयार है.”
#JammuKashmir #Ladakh #Article370 #OmarAbdullah

Recommended