प्याज के दामों में उछाल आने से आम जनता परेशान
  • 3 years ago
प्याज के दामों में उछाल आने से आम जनता परेशान
#Onion rate #Achanak badha daam #AAm janta Pareshan
बाजार में आलू-प्याज की भरपूर आवक है। लेकिन दाम अधिक होने के कारण लोगों को खरीदने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है। महाराष्ट्र क्षेत्र में हुई भारी बारिश के चलते प्याज की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। प्याज की फसल को नुकसान की खबर सामने आने के बाद ही प्याज के दाम में उछाल आना शुरू हो गया था। लेकिन बीते तीन दिनों में प्याज के दाम में उछाल आया और बाजार में प्याज 60 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज ही नहीं आलू के दाम में भी बढ़ोत्तरी हुई है। सप्ताह भर पहले आलू 35 से 40 रुपये किलो फुटकर बाजार में बिक रहा था, वही आलू अब 40 से 50 रुपये किलो पहुंच गया है। आलू प्याज के थोक व्यवसायी सुनील मूलचंदानी ने बताया कि आलू प्याज के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। प्याज 70 रुपये किलो व थोक में 60 रुपये किलो है।
Recommended