ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने वाले नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए: प्रज्ञा माहोले

  • 4 years ago
जबलपुर की दर्शक प्रज्ञा माहोले ने कहा कि मैं ये कहना चाहती हूं कि आज हम जो इकट्ठा हुए हैं निकिता की हत्या को लेकर, लेकिन यहां दो दल राजनीति की रोटी सेक रहे हैं. ऐसे राजनीतिज्ञों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए जो ऐसे मुद्दों पर भी राजनीति करते है.
#DeshKiBahas #JusticeForNikita #lovejihad

Recommended