सांवेर के चंद्रावतीगंज में ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी सी सभा, सिर्फ 13 मिनट रुके

  • 4 years ago
प्रदेश की हॉट सीट बनी सांवेर में एक बार फिर से बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावी सभा की। चंद्रावतीगंज की जनसभा उनके निशाने पर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी रही। सिंधिया ने कहा कि जनता के सामने एक वो जोड़ी है जिसने प्रदेश का सत्यानाश किया। ट्रांसफर उद्योग चलाया, अवैध उत्खनन करवाया, वहीं दूसरी ओर तुलसी सिलावट, शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया की जोड़ी है, जिनका ध्येय ही विकास है। उन्होने कहा कि ये चुनाव एक उपचुनाव नहीं है। ये चुनाव सच और झूठ के बीच अंतर पाने वाला चुनावी महासंग्राम है। पिछली बार जब मैं यहां आया था तब आपने मांग रखी थी कि चंद्रावती गंज के लिए शटल ट्रेन इंदौर से चलनी चाहिए। मैंने वचन दिया था और वो शटल ट्रेन हमने आपके लिए चलवाई। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पिछले 15 माह में भ्रष्टाचारियों की कांग्रेस की सरकार रही, जिन्होंने क्षेत्र में 15 माह में वल्लभ भवन में बैठकर सिर्फ पैसों के बारे में सोचा औऱ सिर्फ नोट कमाने में लगे रहे।

Recommended