Pakistan: पेशावर के एक मदरसे में ब्लास्ट, 7 की मौत, 70 घायल

  • 4 years ago
पाकिस्तान के पेशावर में मंगलवार की सुबह एक विस्फोट हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, पेशावर शहर के डार कॉलोनी इलाके में यह धमाका एक मस्जिद के पास हुआ है. इस विस्फोट में करीब 7 लोगों के मौत हो गई है. जबकि कम से कम 70 लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है#Pakistan #Peshawarblast #Peshawarmadarsablast