Hawala Operators पर IT Raid, 46 ठिकानों से 5 करोड़ की संपत्ति जब्त | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The income tax (I-T) department has recovered cash and jewellery worth about Rs 5.26 crore after it carried out multi-city raids against hawala operators and individuals who prepare fake bills, the CBDT said on Tuesday.
The searches were carried out on Monday at 42 premises in Delhi-NCR, Haryana, Punjab, Uttarakhand and Goa, it said.

दिल्ली-हरियाणा समेत कई कई राज्यों में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उसके लाभार्थियों के 42 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी हो रही है। आयकर विभाग ने कई हवाला ऑपरेटर और नकली बिल बनाने वाले कई लोगों के ठिकानों पर छापेमारी कर 5.26 करोड़ रूपये मूल्य के गहने और नकदी बरामद की।समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इनकम टैक्स विभाग ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और गोवा में एंट्री ऑपरेटर संजय जैन और उनके लाभार्थियों के 42 परिसरों पर छापेमारी की है। इन छापेमारी में अब तक 2.37 करोड़ रुपए नकद और 2.89 करोड़ रुपए के आभूषण बरामद किए गए हैं और सर्च अब भी जारी है।



#IncomeTax #HawalOperators #OneindiaHindi

Recommended