India-US 2+2 Dialogue: Galwan Valley का ज़िक्र करते हुए Mike Pompeo ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
  • 3 years ago
US Secretary of State Mike Pompeo had strong words for China today and said the US "stands with India to deal with any threat". In the backdrop of India's military stand-off with the Chinese troops at the Line of Actual Control in Ladakh, he also expressed his country's support for India in its efforts to "defend its sovereignty.

पूर्वी लद्दाख के पास LAC पर चीन के साथ जारी बीते 6 महीने से गतिरोध का जिक्र अब अमेरिका के साथ होने वाली 2+2 के बाद हुआ. साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा कि, 'आज हम वार मेमोरियल गए थे. हमने उन वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने भारत के लिए अपनी जान दी. इनमें वो 20 जवान भी शामिल हैं, जिन्हें गलवान में चीन ने मारा था. भारत अपनी अखंडता के लिए खतरों से लड़ रहा है और अमेरिका भारत के साथ खड़ा है.

#MikePompeo #GalwanValley #China #OneindiaHindi
Recommended