अधर्म पर धर्म की विजय: धू-धू कर जला रावण का पुतला
  • 3 years ago
लखीमपुर खीरी। शहर के मथुरा भवन में सोमवार को रामलीला के मंचन में अंगद-रावण संवाद और राम रावण के बीच घमासान युद्ध हुआ। अंत में राम ने 31 बाण छोड़ कर रावण को धराशाई कर दिया। इसी के साथ रावण के पुतले को दहन किया गया और जय श्रीराम के उद्घोष से वातावरण गूंज गया। इस दौरान विपुल सेठ सहित समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।पलियाकलां स्थित रामलीला मेला मैदान में सोमवार को कलाकारों ने राम-रावण युद्ध का मंचन किया। इस दौरान भगवान राम के बाण से बुराई के प्रतीक रावण का अंत हो गया। भगवान राम के बाण से पुतला जलते ही पूरा मैदान जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा। मेला कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष तेजपाल सिंह उर्फ बिल्लू, बद्री विशाल गुप्ता, रमेश गुप्ता, राजेश भारतीय, प्रेम प्रकाश पांडेय सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
Recommended