IPL 2020: Sanju Samson ने खोला अपनी कामयाबी का राज, इस वजह से खेल पाए धमाकेदार पारी| Oneindia Sports

  • 4 years ago
Sanju Samson had gone through a tough phase in the previous 5-6 games in the 13th season of the Indian Premier League. After starting the season with a bang with two back-to-back fifties, Samson tapered off as questions were raised on his consistency with bat. He shut down the critics with another match-winning performance against Mumbai Indians where he took his side to victory with a quick-fire fifty.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 45वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स की इस जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स और संजू सैमसन। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक बार फिर अपनी शानदार पारी से टीम को जीत दिलाई। सैमसन ने बेन स्टोक्स का साथ देते हुए टीम को मौजदूा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई। सैमसन ने 31 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174.19 रहा। अपना अर्धशतक पूरा करते ही संजू सैमसन ने बाइसेप्स दिखाते हुए जश्न मनाया।

#IPL2020 #MIvsRR #SanjuSamson

Recommended