नागा साधु को ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी

  • 4 years ago
नागा साधु को ग्राम प्रधान ने दी जान से मारने की धमकी
#nagasadhu #Grampradhan #Dhamki #Yahhaimamla
जिस तरह यूपी में साधुओं को वेबजह निसाना बनाये जाने की घटनाएं सामने आ रही है उससे ऐसा लगता है कि अब साधुओं पर बड़ा खतरा मंडराने लगा है। हाल ही में गोंडा के बाद अब ललितपुर में भी साधु को जान से मारने की धमकी के साथ 2 दिन में गांव छोड़कर भाग जाने का अल्टीमेटम दिया गया है। उक्त घटना को अंजाम देने का आरोप गांव के ग्राम प्रधान पर लगा है। बताया गया है कि जनपद के थाना बार के अंतर्गत बरौदा डांग गांव में स्थित एक मंदिर में रुके नागा साधू को वहां के ग्राम प्रधान जयराम सिंह कुशवाहा ने अपने साथियों के साथ मंदिर में ही जाकर नागा साधु को गांव छोड़ने का आदेश देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी । इस मामले में नागा साधु वालगिरी जी महाराज ने रोते हुए कहा कि गांव के प्रधान जयराम कुशवाहा ने शराब पीकर हमारे तख्त पर बैठकर मेरे साथ अभद्रता की साथ ही जान से मारने की भी धमकी दी। नागा साधु का कहना है कि जिस तरह देश में साधुओं पर हमला किए जा रहे हैं उसी प्रकार आज ललितपुर में भी मुझे निशाना बनाया जा रहा है

Recommended