Kerala Government फल और सब्जियों पर देगी MSP, जानिए क्या होगा असर ? | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The Kerala government on Wednesday decided to fix a minimum support price (MSP) for vegetables and fruits as part of its decision to support farmers and boost the agricultural sector. The scheme for the 16 crops will come into effect from November 1.

केरल सरकार ने अब सब्जियों एवं फलों के लिए भी न्यूनतम सम​र्थन मूल्य यानी MSP देने की घोषणा की है. इससे किसानों को मदद मिलेगी और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. केरल सरकार 16 सब्जियों एवं फलों के लिए एमएसपी लागू करेगी जो 1 नवंबर से लागू होगा. राज्य सरकार फलों-सब्जियों के उत्पादन की लागत के आधार पर एमएसपी का निर्धारण करेगी. यह इस साल के लिए लागत का करीब 120 फीसदी होगी, लेकिन आगे हर साल इसकी समीक्षा की जाएगी.

#MSP #KeralaGovernment #OneindiaHindi
Recommended