आईजी सत्यनारायण ने महिला हेल्प डेस्क का किया उद्घाटन, हेल्पलाइन नम्बरों की दी जानकारी

  • 4 years ago
बाँदा में आज मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिले में स्तिथ सभी थानों में मिशन शक्ति के चलते महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया जिसमें महिलाओं के लिए एक अलग डेस्क बनाई गई है ताकि महिलाएं अपनी समस्याओ को दर्ज कराकर उसका निस्तारण जल्द से जल्द करा सके, साथ ही महिलाओं के लिए दिए गए हेल्पलाइन नंबरो की जानकारी भी दी गई ।
बतादें कि महिलाओं की सुरक्षा और उनको जगरूक करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन मिशन शक्ति का अनावरण किया था जिसके चलते पूरे प्रदेश में सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क का मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन उद्घाटन किया है । इसी के चलते बाँदा जिले के सभी थानों में भी महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई । कोतवाली देहात में चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के आईजी के सत्यनारायण ने फीता काटकर उद्घटान किया साथ ही आईजी ने बताया कि महिलाओं के किये थाने में अलग डेस्क बनाई गई है जिसमे महिलाये आकर अपने मामले दर्ज करा सकती है और उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा साथ ही । उन्होंने बताया कि 1090 और 181 हेल्प लाइन नंबरों पर भी महिलाएं या छात्राये अपने किसी भी मामले को लेकर हेल्प मांग सकती है, मुख्यमंत्री इस समय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी सजग हैं । बताया कि सभी थानों में महिला आरक्षियों की तैनाती इन डेस्क पर की गई है जिससे महिला अपना दर्द खुलकर कह सके ये हेल्प डेस्क 24 घंटे सेवा में तत्पर रहेगी कार्यक्रम में चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर गौरव दयाल के साथ आईजी और जिले के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ कई अधिकारी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे ।

Recommended