समुद्री मिशन के लिए तैयार हुआ भारतीय नौसेना का पहला महिला पायलटों का बैच

  • 4 years ago
गुरुवार को भारतीय नौसेना के महिला पायलटों के पहले बैच को कोच्चि में दक्षिणी नौसेना कमान (एसएनसी) से डोर्नियर विमान पर समुद्री मिशन के लिए संचालित किया गया । तीनों महिला पायलट 27 वीं डॉर्नियर ऑपरेशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग (डीओएफटी) कोर्स के छह पायलटों में शामिल थीं।

Recommended