गुजरात: भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों को लोगों ने भगाया, बोले- बस वोट मांगने चले आते हो VIDEO

  • 4 years ago
करजण। गुजरात में विधानसभा की आठ सीटों पर उप-चुनाव होने हैं। ऐसे में सत्ताधारी भाजपा एवं विपक्षी दल कांग्रेस के प्रत्याशी अपने प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस मर्तबा जब प्रत्याशी आमजन के बीच पहुंचे तो कई लोग देखकर गुस्सा हो गए। करजण तहसील के जिथरडी गांव में लोगों ने उम्मीदवारों को उल्टे पांव लौटा दिया। दो दिन पहले प्रचार के लिए आए भाजपा प्रत्याशी को भगाने के बाद आज गांव वालों ने कांग्रेसी उम्मीदवार किरीट सिंह जाडेजा को भी लौटा दिया।

Recommended