Ladakh BJP MP Namgyal DM

  • 4 years ago
Ladakh Autonomous Hill Development Council (LAHDC) Election : केंद्र शासित राज्य लद्दाख (Ladakh)की लेह हिल काउंसिल (LHC) के लिए गुरुवार को वोटिंग की गई। वोटिंग करने के बाद बीजेपी के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Namgyal ) ने कांग्रेस के राहुल गांधी (Rahul gandhi) और सोनिया गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लद्दाक में चुनाव प्रचार करने जरूर आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राहुल यहां आते तो लोगों को जोक्स सुनने का मौका मिलता।

Recommended