पूजन के बाद जरूर करें ये काम, तभी पूरी होगी आपकी पूजा | Puja Niyam | Boldsky

  • 4 years ago
The scriptures prescribe the rules of worship of all deities. But still we make some kind of mistake in worship. Just as the scriptures have been mentioned in the scriptures for prayer, bath, meditation and even the offering of bhog, in the same way the forgiveness mantra has also been told. By this we apologize to God for the mistakes and omissions committed in worship.

शास्त्रों में सभी देवी-देवताओं की पूजा पाठ के नियम बताए गए हैं। लेकिन फिर भी पूजा में हमसे किसी न किसी प्रकार की गलती हो जाती है। जिस तरह से शास्त्रों में प्रार्थना, स्नान, ध्यान और यहां तक की भोग लगाने के मंत्र भी बताए गए है, उसी तरह क्षमा याचना मंत्र भी बताया गया है। इसके द्वारा हम पूजा में की गई गलतियों और भूल चूक के लिए ईश्वर से क्षमा मांगते हैं।

#Pujavidhi #Chhamamantra

Recommended