NEET 2020: Delhi के CM Arvind Kejriwal ने JEE और NEET में सफल छात्रों को दी बधाई । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Chief Minister Arvind Kejriwal on Tuesday said many students of Delhi government schools from a humble economic background have qualified in the NEET and JEE and asserted that talent is not tied to money. He said the money will not be a problem for the successful students in getting higher education as the Delhi government has arranged for scholarships and loans of up to Rs 10 lakh for them.

नीट परीक्षा रिजल्ट 2020 सामने आ चुके हैं। इस साल 13.66 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट परीक्षा दी थी। इनमें से सिर्फ 7.7 लाख ने ये परीक्षा पास की है। देश की सबसे अहम और मुश्किल एंट्रेंस परीक्षा में शुमार नीट और जेईई की परीक्षाओं में इस बार दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेईई मेंस और नीट में सफलता हासिल करने पर दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों को बधाई दी और कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि प्रतिभा का धन से कोई संबंध नहीं होता।

#India #NewDelhi #NEETResults2020 #NEET2020 #ArvindKejriwal

Recommended