Chandigarh: Cycle पर घूमकर 'Ram', 'Lakshman' और 'Ravan' ने दिया ये संदेश । COVID 19 । वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
It is festival season in India but unlike previous years, the festive fervor this time around is mixed with equal levels of caution. Ramlila characters Ram, Laxman & Ravana joined hands in Chandigarh to spread awareness about the Covid pandemic in a while cycling around the Sukhna lake. They were seen interacting with people and urging them to adhere to Covid preventive measures during the Ramlila sessions.

कलयुग में कोरोना महामारी ने सभी को संकट में डाल रखा है। और इस संकट से उबारने के लिए स्वयं भगवान साइकिल पर प्रकट हुए हैं। राम, लक्ष्मण के साथ रावण भी हैं। जो इस महामारी से बचाने के लिए लोगों को स्वास्थय जागरुकता मंत्र दे रहे हैं। दरअसल ये रामलीला के कलाकार हैं। जिन्होंने लोगों को जागरूक करने के मकसद से राम, लक्ष्मण और रावण के वेश में चंडीगढ़ के रॉक गार्डन से सुखना लेक तक साइकिल रैली निकाली। इस दौरान रास्ते में जो भी लोग बिना मास्क पहने मिले, उन्हें कोरोना महामारी से बचाव और सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी दी और कोरोना के साथ-साथ राम, लक्षमण और रावण बनें कलाकारों ने लोगों को महामारी के दौर में फिटनेस कितनी जरूरी है इसके बारे में भी बताया।

#chandigarh #RamLaxmanandRavan #SukhnaLake #COVID19

Recommended