नवरात्र में चल रहा नौ दिन अलग-अलग अभियान
  • 4 years ago
Meerut News: जिले की महिलाओं और युवतियों को भयमुक्त माहौल देने के लिए अब प्रशासन और पुलिस ने कंधे—से कंधा मिला लिया है। अब मनचलों और शोहदों की खैर नहीं होगी। अगर कोई छेड़खानी करते हुए पकड़ा जाएगा या पहले अश्लील हरकत करने के मामले में उसका नाम सामने आ चुका है तो उसकी थाने में तस्वीर चस्पा होगी। इतना ही नहीं, पुलिस कार्रवाई करने के साथ ही उसकी तस्वीर को मुहल्ले में भी चस्पा करवाएगी। ऐसा इसलिए कि मुहल्ला या गांव की लड़कियां उस युवक की हरकतों के बारे में जान सकें। इसके लिए पुलिस जिले भर में दुष्ट चिह्नीकरण अभियान चलाने जा रही है। इसमें गांव और कालोनी वालों की भी मदद ली जाएगी। वहीं महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन को लेकर जिले की पुलिस नवरात्र में नौ दिनों अलग-अलग अभियान चला रही है। महिलाओं के विरुद्ध लिखे गए मुकदमों को एक माह के भीतर निस्तारित किया जाएगा। इस मुहिम को पॉवर विवेचना नाम दिया गया है। साइबर बुलिंग अपराध के विषय में महिलाओं को जागरूक करने के लिए ई-जागरण अभियान चलेगा। इसके तहत क्या करें और क्या न करें से संबंधित दिशा-निर्देशों का पंपलेट वितरित किया जाएगा। चेतना जागरण के जरिए छेड़खानी करने वाले युवकों का विरोध करने और संवेदनशील पुलिसिंग के तहत पुलिस कर्मियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के लिए हिदायत दी जाएगी।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत नवरात्र में नौ दिनों के अनुसार अलग-अलग तय कार्यक्रम के तहत अभियान है। शक्ति वाहिनी सेवा पहले ही शुरू की जा चुकी है। महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने के साथ ही नारी सम्मान अभियान चलाकर परिवार परामर्श केंद्र की मदद से काउंसलिंग कराई जाएगी।
Recommended