बलिया की घटना को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
  • 4 years ago
लखनऊ। प्रदेश में अनियंत्रित अपराध की घटनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला कार्यालय से कलेक्ट्रेट की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहां जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। कार्यकर्ता प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था और हालिया में बलिया में बीजेपी नेता द्वारा युवक को गोली मारे जाने की घटना का विरोध कर रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने में लगा हुआ है। बाद में कार्यकर्ताओं ने कैसरबाग जिला कार्यालय डीसीपी गोपाल चौधरी को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।  
Recommended