नवरात्रि के पांचवें दिन पूजी जाती हैं स्‍कंदमाता,जानिए पूजा विधि। Navratri Day 5 Skandmata

  • 4 years ago
Navratri Day 5 Pooja: शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता (SkandMata) की पूजा की जाती है। स्‍कंदमाता की चार भुजाएं हैं. दाईं तरफ की ऊपर वाली भुजा से उन्‍होंने स्कंद को गोद में पकड़ा हुआ है. नीचे वाली भुजा में कमल का पुष्प है. बाईं तरफ ऊपर वाली भुजा वरदमुद्रा में है और नीचे वाली भुजा में कमल पुष्प है। ऐसी मान्यता है कि जो भक्‍त सच्‍चे मन और पूरे विधि-विधान से स्‍कंदमाता की पूजा करता है उसे ज्ञान और मोक्ष की प्राप्‍ति होती है...

Recommended