पीड़ित परिवार के घर पहुँचे पूर्व मन्त्री यह क्या कह गए

  • 4 years ago
Barabanki News: घटना के लगभग एक सप्ताह बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुँचा समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की हत्या पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आन्दोलन छेड़ने की बात कही । प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मन्त्री फरीद महफूज किदवई की जुबान फिसल गयी । पूर्व मन्त्री ने कहा कि अखिलेश जी के समय तत्काल कार्यवाई होती थी मगर आज टालमटोल किया जाता है । पूर्व मन्त्री ने ऐसा कहकर यह मान ही लिया कि अपराध अखिलेश राज अर्थात उनकी सरकार में भी होते थे ।
बाराबंकी जनपद के थाना सतरिख इलाके के एक गाँव पिछ्ली 14 अक्टूबर की देर शाम धान के खेत में एक दलित नाबालिग लड़की का अर्धनग्न शव मिला था । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म हुआ है और फिर उसकी हत्या की गई है । 14 अक्टूबर के बाद से लगभग सभी पार्टियों के राजनेताओं का ठिकाना यह गाँव बन चुका था लेकिन देर से ही सही मगर आज समाजवादी पार्टी ने भी अपना प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिवार के घर भेजा । प्रतिनिधि मण्डल में सपा विधायक , सपा एमएलसी के साथ प्रदेश के कद्दावर सपा नेताओ में गिने जाने वाले पूर्व मन्त्री हाजी फरीद महफूज किदवई भी गए ।
इस दौरान पूर्व मन्त्री ने सत्ताधारी योगी सरकार पर जमकर शब्द बाण चलाये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा कि जिनका इतिहास ही आपराधिक रहा हो वह प्रदेश में अपराध क्या रोकेगा । पूर्व मन्त्री ने आगे कहा कि अखिलेश राज में तत्काल कार्यवाई होती थी मगर आज टालमटोल और सबूतों को मिटाने का काम किया जा रहा है हाथरस काण्ड इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है क्योंकि वहाँ जो भी कार्यवाई हुई वह डीएम की हिम्मत नही थी उसे ताकत और निर्देश सरकार की तरफ से मिल रहे थे । इस प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व मन्त्री राकेश वर्मा , सपा विधायक धर्मराज उर्फ सुरेश यादव और एमएलसी राजेश यादव भी थे जिन्होंने योगी सरकार पर खूब भड़ास निकाली ।

Recommended