Smart Village Campaign:Punjab में किसानों, मजदूरों को Rahul Gandhi ने दिया ये भरोसा | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Congress leader Rahul Gandhi and Punjab Chief Minister Capt. Amarinder Singh on Saturday kickstarted the second phase of Punjab’s Smart Village Campaign (SVC) with the virtual launch of a Rs 2775 crore campaign to power the complete rural transformation of the state.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पंजाब में स्मार्ट विलेज कैंपेन के फेज 2 को डिजिटली लॉन्च किया और किसानों को संबोधित भी किया। इस अभियान के तहत करीब 50,000 विभिन्न विकास कार्यों के लिये 2,663 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं। वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे और उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रहेगी। उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। किसानों को निराश होने की जरूरत नहीं है।

#Punjab #SmartVillageCampaign #RahulGandhi #OneindiaHindi

Recommended