NEET Results 2020: Maharashtra में Ashish Zantye रहे टॉपर,जानिए उनकी सफलता की कहानी | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The National Testing Agency has announced the NEET 2020 result. According to the National Examination Agency (NTA), Shoaib Aftab of Odisha has topped with 99.99 per cent marks. Delhi's Akanksha Singh has got the second place. Speaking of overall, four students from Maharashtra have made it to the top 50 rank this year. 18-year-old Ashish Jhante, who hails from Malwa in Sindhudurg district, has been the state topper this year with 710 out of 720 scores, achieving All India 19th rank.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET 2020 रिजल्ट की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के मुताबिक ओडिशा के शोएब आफताब ने 99.99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं दिल्ली की अकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान मिला है है। ओवरऑल की बात की जाए तो इस साल महाराष्ट्र के चार छात्रों ने टॉप 50 रैंक में जगह बनाई है। सिंधुदुर्ग जिले के मालवा के रहने वाले 18 वर्षीय आशीष झांटे इस साल 720 स्कोर में से 710 के साथ स्टेट टॉपर रहे हैं, उन्होंने ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल की है।

#NEETResults2020 #SoyebAftab

Recommended