Bihar Election 2020: कांग्रेस ने Jinnah 'समर्थक' को दिया Ticket, गरमाई सियासत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Union minister and Bharatiya Janata Party (BJP) leader Giriraj Singh on Friday demanded answers from the Congress party over its candidate from the Jale Assembly constituency in Darbhanga district. The Congress party has fielded former president of the Aligarh Muslim University Students' Union Maskoor Ahmad Usmani from the seat.

बिहार विधानसभा चुनाव में कश्मीर के बाद अब जिन्ना की एंट्री हो गई है. दरअसल कांग्रेस ने जाले विधानसभा सीट से मशकूर अहमद उस्मानी को टिकट दिया है. मशकूर अहमद उस्मानी पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का छात्रसंघ अध्यक्ष रहते हुए पाकिस्तान के फाउंडर मोहम्मद अली जिन्नाह की तस्वीर कमरे के अंदर लगाने का आरोप लगा था. जिन्नाह का महिमामंडन करने पर काफी हंगामा मचा था. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस ने जाले विधानसभा सीट से मशकूर अहमद उस्मानी को उम्मीदवार बना दिया है. जिसका पार्टी के अंदर से लेकर बाहर तक विरोध हो रहा है.

#BiharElection2020 #JaleSeat #OneindiaHindi

Recommended