Corona Crisis: World Bank ने कहा- 1930 के बाद सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है दुनिया | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The world is experiencing one of the deepest recessions since the Great Depression in the 1930s owing to the novel coronavirus, World Bank President David Malpass has said, terming the COVID-19 pandemic a "catastrophic event" for many developing and the poorest countries.

विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मालपास ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते दुनिया 1930 के दशक की महामंदी के बाद से सबसे गहरी मंदी से जूझ रही है और उन्होंने कोविड-19 महामारी को कई विकासशील और सबसे गरीब देशों के लिए भयावह घटना बताया।आर्थिक संकुचन की सीमा को देखते हुए कई देशों में कर्ज संकट का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक के मौके पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि यहां बैठकों में इस मुद्दे पर बहुत अधिक ध्यान दिया गया है।

#WorldBank #DavidMalpas #OneindiaHindi
Recommended