Bihar Election 2020: BJP ने 3 और बागियों पर गिराई गाज, पार्टी से निकाला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Political infighting has intensified due to the assembly elections in Bihar. So there is no revolt in BJP after ticket distribution. The rebels have increased the troubles of the party candidates. Constant action is also being taken to give a strong message to the rebels towards the BJP. In this sequence, BJP has expelled its three former MLAs from the party for 6 years due to anti-party activity.


बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. तो वहीं बीजेपी में टिकट बंटवारे के बाद बगावत का दौर थम नहीं रहा है। बागियों ने पार्टी उम्मीदवारों की परेशानी बढ़ा दी है. बीजेपी की ओर बागियों को कड़ा संदेश देने के लिए लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने अपने तीन पूर्व विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

#BiharElection2020 #BiharBJP #BJPExpelsExml

Recommended