Delhi Pollution: प्रदूषण के खिलाफ 9 साल की बच्ची का प्रदर्शन,कहा-कुछ काम करें नेता | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Even before Diwali, Delhi's climate has started deteriorating, the level of pollution in the air has become so high that it is becoming even harder to breathe, in such a way that on one side the Delhi Government has started all efforts and on the other side Thursday A 9-year-old girl protested against the increasing pollution in Delhi at Vijay Chowk. The girl said that all the leaders are busy accusing each other, but are not worried about the poison dissolving in the Delhi air.

दिवाली से पहले ही दिल्ली की आबोहवा खराब होने लगी है,हवा में प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा हो गया है कि सांस लेना भी मु्श्किल होता जा रहा है,ऐसे में जहां एक तरफ दिल्ली सरकार ने तमाम प्रयास शुरू कर दिए हैं वहीं दूसरी तरफ गुरुवार को विजय चौक पर एक 9 साल की बच्ची ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बच्ची ने कहा कि सभी नेता एक दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त हैं, लेकिन दिल्ली की हवा में घुलते जहर को लेकर चिंतित नहीं हैं
#DelhiAirPollution #DelhiClimate
Recommended