डीएम व एसपी ने नकली खाद के गोदामों में की छापेमारी, 3 अभियुक्त गिरफ्तार
  • 4 years ago
बाँदा में नकली खाद गोदाम की सूचना पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीछक ने मवई गाँव मे छापेमार कार्यवाही करते हुए 3 गोदामो से लगभग 2500 बोरी नकली खाद सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा तीनो गोदामो को सील कर जाँच के आदेश दिए हैं ।
बाँदा के जिलाधिकारी को सूचना मिली कि शहर के मवई गाँव के पास कई गोदामो में नकली खाद बनाने का अवैध कारोबार चल रहा है तभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीछक ने पुलिस टीम लेकर मवई के तीन गोदामो में छापा डाला जहाँ उन्हें तीनो गोदामो से लगभग 2500 बोरी नकली खाद व खाद बनाने की सामग्री बरामद हुई, मौके से तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है । जिलाधिकारी ने तीनों गोदामो को सील करवा दिया व जांच के आदेश दिये । जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है,अभी कई गोदाम बंद है उनको भी खुलवाकर जांच की जाएगी, फिलहाल तीनो गोदामो को सील करते हुए जांच के आदेश दिये गए है ।
Recommended