राजकोट-जूनागढ़ बस की ​महिला कंडक्टर को PSI ने मारे थप्पड़, महिलाओं ने यूं किया बीच-बचाव VIDEO

  • 4 years ago
राजकोट। गुजरात में राजकोट-जूनागढ़ बस की ​महिला कंडक्टर की एक महिला पुलिस अधिकारी से कहासुनी हो गई। गुस्साई महिला पुलिस अधिकारी ने हाथापाई शुरू कर दी। थप्पड़ भी जड़ दिया। इससे वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। कई महिलाओं ने उन दोनों की लड़ाई रुकवाई। इस दौरान ​लोगों ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। उस वीडियो में महिला कंडक्टर और महिला पुलिस अधिकारी उलझती दिख रही हैं।

Recommended