World Food Day : खाना बर्बाद करने से पहले, भूख से तड़पते लोगों को कर लें याद । Watch Video । Boldsky

  • 4 years ago
The year 1945 to October 16 is known worldwide as World Food Day. The World Food Organization report states that every seventh person in the world sleeps hungry. According to the survey, every fourth person in India sleeps hungry. According to the report of the World Food Organization, food worth 50 thousand crores is wasted in India every year if no one can sleep hungry in India to prevent this waste in some way. Today we will show you in this special story about MERA PARVIAR NGO who feeds good and healthy food to about 1500 children in and around Delhi.

साल 1945 से 16 अक्टूबर का दिन विश्वभर में World Food Day के नाम से जाना जाता है। विश्व खाद्य संगठन की रिपोर्ट में लिखा है कि दुनिया में हर सातवां व्यक्ति भूखा सोता है। सर्वे के मानें तो भारत का हर चौथा इंसान भूखा सोता है। विश्व खाद्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार 50 हज़ार करोड़ का खाना हर साल भारत में बर्बाद होता है अगर इस बर्बादी को किसी तरह से रोका जा सके भारत में कोई भूखा नहीं सोएगा। आज हम इस खास स्टोरी में आपको दिखाएगे जो मेरा परिवार एनजीओ के बारें मे जो दिल्ली और उसके आस पास इलाको में करीबन 1500 बच्चो को अच्छा और हेल्दी खाना खिलाते है।

#WorldFoodDay

Recommended