Desh KI Bahas : मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है?

  • 4 years ago
असम में मदरसों को फंडिंग करने से मना क्‍या किया, कथित रूप से सेक्‍युलर गैंग खुलकर सामने आ गया. किसी ने इसे हिंदुत्‍व से जोड़ा तो किसी ने चुनावी दांव करार दिया. कांग्रेस नेता उदित राज ने मदरसों की तुलना कुंभ से करते हुए कुंभ पर सरकारी खर्च पर ही सवाल उठा दिए. ऐसे में सवाल यह है कि मदरसों को लेकर असम सरकार के फैसले से विक्‍टिम कार्ड खेलने की कोशिश क्‍यों हो रही है?
#BanMadarsa_SaveNation #DeshKiBahas

Recommended