जब डीएम ने बताया हाथ धोने का सही तरीका #Dm ne bataya #Hath dhone ka #Sahi tarika उन्नाव. विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में आज हाथ धोने के तरीके बताएं उन्होंने कहा स्वस्थ रहने के लिए हाथ धोना अति आवश्यक है इस मौके पर जनपद स्तरीय उच्च अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने विश्व हाथ धुलाई धुलाई दिवस के अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।