तनिष्क का ऐजेंडा और लव जिहाद का सच, देखें खास रिपोर्ट

  • 4 years ago
हाल ही में गहनों के मशहूर निर्माता ब्रैंड तनिष्क का एक नया विज्ञापन रिलीज हुआ है. इस विज्ञापन के सामने आते ही इस पर विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन का जम कर विरोध हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह विज्ञापन लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है. जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि यह हिन्दू मुस्लिम एकता को बढ़ावा दे रहा है.#Lovejihad #Tanishqadvertisement #Tanishq