पिछले 24 घंटे में करोना के 16 मरीज मिले

  • 4 years ago
औरैया। अब तक लिये गये कुल सैम्पल - 49370, अब तक प्राप्त हुये निगेटिव केस - 47041, प्रतीक्षारत सैम्पल की संख्या -757, अब तक पाजिटिव पाये गये मरीज -2565, अब तक ठीक हुये मरीज - 2280, मंगलवार को पाजिटिव निकले मरीज - 16, मंगलवार को ठीक हुये मरीज -21, मंगलवार को लिये गये सैम्पल -796, एक्टिव केसो की संख्या -253, मृत्यु केस - 32। सीएमओ डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को ठीक हुए 19 मरीज पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे। ट्रू नॉट सैम्पल - 07, एन्टीजन सैम्पल -356, आरटीपीसीआर सैम्पल - 433, कुल सैम्पल - 796। 

Recommended