राजस्थान की प्रिया पूनिया UAE में खेलेंगी टी-20, क्रिकेटर बेटी के लिए पिता ने बेचा था 22 लाख का घर

  • 4 years ago
चूरू। राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ में जन्मी प्रिया पूनिया यूएई में टी-20 चैलेंज में खेलते नजर आएंगी। यूएई में 4 नवंबर से 9 तक होने वाली वीमेंस टी-20 चैलेंज में हिस्सा लेंगी। टी-20 में प्रिया का चयन होने पर चूरू जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने इस प्रतियोगिता के तीन टीमों की घोषणा की है। इंटरनेशनल क्रिकेटर ​प्रिया को सुपरनोवा टीम में शामिल किया गया है। सुपरनोवा टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, ट्रेलब्लेजर्स टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और वेलोसिटी टीम की कप्तान मिताली राज को बनाया गया है।

Recommended