IPL 2020 RR vs SRH: Rahul Tewatia and Riyan Parag 85 run Partnership change the game| वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Unbeaten knocks from Riyan Parag and Rahul Tewatia guided Rajasthan Royals to a 5-win against Sunrisers Hyderabad in the 26th match of Indian Premier League 2020. SRH bowlers, Rashid Khan and Khaleel Ahmed, picked up two wicket apiece but failed to restrict Riyan and Tewatia from chasing down the target in death overs.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 26वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइडर्स हैदराबाद से दुबई के मैदान पर हुआ। इस मैच को राजस्थान की टीम ने जीत लिया। राजस्थान के लिए एक बार फिर से राहुल तेवतिया मैच विनर साबित हुए। इस मैच में हैदराबाद को 5 विकेट से हार मिली। राजस्थान की आइपीएल 2020 में ये तीसरी जीत है। राजस्थान रॉयल्स ने 159 रन का लक्ष्य 19.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया। इस मैच में राजस्थान को 78 रन के स्कोर पर लगा था, लेकिन इसके बाद राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर 45 और रियान पराग ने 26 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों ने 10 चौके-छक्के लगाए और हैदराबाद से मैच छीन लिया। विनिंग हिट रियान पराग ने लगाई
#IPL2020 #RRvsSRH #RahulTewatia

Recommended