नवरात्री को लेकर आचार्य डॉ शिव बहादुर तिवारी ने दी अहम् जानकारी

  • 4 years ago
नवरात्री को लेकर आचार्य डॉ शिव बहादुर तिवारी ने दी अहम् जानकारी
#Navratri #acharya #maa durga #pujan #aham jankari
माता दुर्गा की आराधना 17 से 25 अक्टूबर तक श्रद्धा एवं भक्तिभाव से की जायेगी. आपको बता दें कि 58 वर्ष बाद यह दुर्लभ योग बन रहा है. आचार्य
श्री तिवारी ने बताया कि वर्ष2020 में शारदीय नवरात्र पूरे 9 दिन का है और यह दुर्लभ संयोग 58 वर्ष के बाद है जब शनि पूरी तरह मकर राशि में होंगे और वृहस्पति धनु राशि में रहेंगे. इससे पहले यह दुर्लभ योग 29 सितंबर 1962 में बना था, जब नवरात्र व्रत शुरू हुआ था ।

Recommended