बिजनौर में बड़ा सड़क हादसा, नहर में गिरी सरकारी गाड़ी, तहसीलदार समेत तीन की मौत
  • 4 years ago
यूपी के बिजनौर में नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में गाड़ी गिरने से तहसीलदार रुड़की सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाते हुए तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।शनिवार की देर रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की लौट रही थी। रात में 12:00 के बाद उनकी गाड़ी नजीबाबाद के पास सरवन पुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरने से तहसीलदार सुनैना राणा उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत हो गई खबर लगते ही बिजनौर पुलिस प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। आनन फानन गोताखोर नहर में उतार दिए गए और रेस्क्यू चलाया गया। सुबह करीब 8:00 बजे तहसीलदार की गाड़ी और तीनों सब नहर से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आई हालांकि तीनों के सब नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
Recommended