विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डीएम ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी
  • 4 years ago
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर डीएम ने जागरूकता रैली को दी हरी झंडी
#vishwa mansik divas #dm ne di hari jhandi #mamla
मानसिक रोगों के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से इस रैली को रवाना किया गया। उपजिला चिकित्साधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस जागरूकता रैली का उद्देश्य आम जनमानस को मानसिक तनाव से बचने और इससे दूर रहने के प्रति जागरूक करना है। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस समय कोरोना पीड़ित रोगी और उनके परिजन अत्याधिक मानसिक तनाव से गुजर रहे है उनको इस कार्यक्रम के जरिये जागरूक किया जाएगा। उनको समझाया जाएगा कि कोरोना से डरने की जरूरत नही सिर्फ सावधानी बरतने से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में भर्ती बहुत से कोरोना संक्रमित मानसिक रूप से परेशान है और आगे इनको कोई अन्य मानसिक समस्या हो इसके लिये इनकी स्वास्थ टीम द्वारा काउंसलिंग की जाएगी। साथ ही जिले के हर ब्लॉक में सीएचसी कर्मियों की टीम बना दी गई है जो कि ब्लॉक स्तर पर लोगो को जागरूक करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर सीएमओ एन एस तोमर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Recommended