Khabar Vishesh: आखिर क्या है हाथरस का सच, देखें हाथरस केस से जुड़ी तीन बड़ी खबरे

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में हर दिन एक नया एंगल सामने आ रहा है. हाथरस पर मचे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई और जांच के निर्देश दिए थे.  एसआईटी की टीम हाथरस मामले से जु़ड़े हर पहलू की जांच कर रही हैं.  इस दौरान शनिवार को एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. हाथरस के केस में अब नक्सल कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है.  इस ने खुलासे ने हर किसी को दंग कर के रख दिया हैं.  बताया जा रहा है कि संदिग्ध नक्सली महिला पीड़ित परिवार के घर में भाभी बनकर रह रही थी और वहीं से साजिश रच रही थी. #Hathrascase #CMyogi #Hathrascaseupdate