कृषि मंत्री के बयान पर सपा जिला अध्यक्ष ने किया पलटवार
  • 4 years ago
इटावा। भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया और जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही के द्वारा कृषि बिल को किसानों के हित में बताने और लोगो को गुमराह कर विपक्ष के द्वारा राजनीति करने के बयान पर सपा जिलाध्यक्ष ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा पास किये गए कृषि बिल किसान विरोधी बिल है और भाजपा सांसद और कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही लोगो को गुमराह कर इस बिल को किसानों के हित का बिल बता रहे है। उन्होंने प्रेसवार्ता कर सांसद से सवाल किया कि सरकार ने इस बिल में आलू,तेल, दाल, तेल, मसाले और प्याज को आवश्यक वस्तुओं की श्रेणी से बाहर क्यो कर दिया है जिसकी बजह से उन वस्तुओं की कालाबाजारी हो रही है जिसकी वजह से न केवल देश के किसान बल्कि आम आदमी पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बिल में उल्लेख होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति किसान की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर नही खरीदे।
Recommended